Events and Activities Details
Event image

Sewa Pakhwada Celebration 2025-26


Posted on 26/09/2025

हरिद्वारी लाल गोयल राजकीय महाविद्यालय तावडू एनएसएस इकाई तथा इको क्लब के द्वारा दिनांक 24/9/2025 को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के मध्य मनाया जाना है। प्राचार्य ऋषि कुमार जून के निर्देशन पर हिंदी विभाग के प्रोफेसर शीशान तथा डॉ प्रवीण के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनएसएस विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रांगण को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लेते हुए विद्यालय प्रांगण की सफाई करी तथा पौधारोपण कर हरित वातावरण और स्वच्छ वातावरण रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया इको क्लब के द्वारा भी स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण करके कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन परिचय के बारे में प्राचार्य ने विस्तृत जानकारी प्रदान करें उन्होंने उनकी विशेष कार्य जैसे आर्टिकल 370 की धारा के बारे में तथा राम मंदिर निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया प्रोफेसर सुबे सिंह जाटव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों के महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे भ्रष्टाचार नोटबंदी तथा आतंकवादी मुद्दों को कम करने के लिए लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में बताया गया और पड़ोसी देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के द्वारा जितने भी सुधार आत्मक कार्य किए गए उनसे सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया । रोजगार की संभावनाएं प्रदान करने मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य शैली को महत्वपूर्ण बताया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन परिचय के बारे में विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें दीपिका नाहिदा साहिल राहील ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों से मेवात को नशा मुक्त करने के लिए भी संकल्प दिलाया गया।